Thursday, March 29, 2012

मायावती के खास अफसरों को महत्वहीन विभागों में तैनाती


 राजन मिश्र : यही कोई दो हफ्ते का इंतजार कराने के बाद अखिलेश यादव सरकार ने मायावती के खास समझे जाने वाले आइएएस अफसरों को तैनाती तो दे दी लेकिन उन्हें ऐसे विभागों में भेजा गया है, जिन्हें ब्यूरोक्रेसी में बतौर सजा वाली पोस्टिंग माना जाता है। मायावती सरकार में नवनीत सहगल सचिव मुख्यमंत्री तो थे ही, दर्जन भर दूसरे महत्वपूर्ण विभाग भी उनके पास थे लेकिन उन्हें अब राजस्व परिषद का न्यायिक सदस्य बनाकर इलाहाबाद भेज दिया गया है। मायावती के बेहद खास समझे जाने वाले कुंवर फतेहबहादुर को धमार्थ कार्य विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है। बसपा सरकार में वह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव नियुक्ति हुआ करते थे। नेतराम को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में भेज दिया गया हे। नेतराम भी बसपा सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री हुआ करते थे। मायावती सरकार में अपर कैबिनेट सचिव रहे रवींद्र सिंह को प्रमुख सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर तैनाती दे दी गई है। इसी तरह दुर्गाशंकर मिश्र को प्रमुख सचिव लघु सिंचाई बना दिया गया है। वह मायावती सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री हुआ करते थे। बसपा सरकार में नोएडा के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण तैनाती पाने वाले मोहिन्दर सिंह अब प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन होंगे। उसी सरकार में सचिव मुख्यमंत्री रहे अनिल संत और चंद्रभानु को अब क्रमश: सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद इलाहाबाद और सचिव नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनाती दी गई है। कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह के प्रमुख स्टाफ अफसर रहे सचिव सचिवालय प्रशासन के पद पर भेज दिया गया है। इन सभी अधिकारियों को शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 15 मार्च को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया था, तब से यह अधिकारी तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे थे।
गुरुवार को कुल 17 अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की गई। अर्चना अग्रवाल को आयुक्त खाद्य एवं रसद के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अभी तक वह आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन और सचिव खाद्य और औषधि नियंत्रण विभाग थीं। प्रतीक्षारत आशीष गोयल आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, सचिव मानवाधिकार आयोग डॉ.अशोक कुमार वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विशेष सचिव चिकित्सा रंजन कुमार जिलाधिकारी प्रबुद्धनगर, जिलाधिकारी सोनभद्र विजय विश्वास पंत को प्रबंध निदेशक पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के पद पर तैनाती प्रदान की गई है। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पावर कारपोरेशन अवनीश कुमार अवस्थी को वर्तमान पद के साथ-साथ प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत पारेषण निगम, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मुहम्मद मुस्तफा को वर्तमान पद के साथ-साथ आयुक्त चकबंदी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। प्रमुख सचिव नवतेज सिंह से राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग ले लिया गया है। वह प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के पद पर कार्य करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

आपके विचार