Wednesday, March 28, 2012

नए सीएम अखिलेश यादव की संपत्ति 5 करोड़

लखनऊ.राजन मिश्र, यूपी के नए सीएम अखिलेश यादव ने अपनी संपत्ति का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया है। राज्य सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अखिलेश के पास करीब पांच करोड़ (4,83,11,601 रुपये) की संपत्ति है। अखिलेश पर 15,90,000 रुपये की देनदारियां हैं। उनके  पास चल संपत्ति के रूप में एक पजेरो कार है जिसकी कीमत 20,16,000 रुपये बताई गई है।
 
जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, साधारण बीमा समेत कुल निवेश 1,08,54,103 रुपये है। अखिलेश यादव के पास 97,923 रुपये नगद हैं जबकि विभिन्न बैंकों में 1,17,30,325 रुपये जमा हैं। दिलचस्प यह है कि अखिलेश ने अपने परिवार के लोगों, अपनी पार्टी (सपा) को 1,37,29,181 रुपये लोन और एडवांस के तौर पर उधार भी दिये हैं।
 
अखिलेश (उनकी संपत्ति का पूरा ब्योरा पढ़ें)ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को 22,24,416 रुपये, भाई प्रतीक यादव को 1,11,50,000 रुपये, समाजवादी पार्टी को 1,19,000 रुपये और अपने अविभाजित हिंदू परिवार को 1,83,765 रुपये उधार दिये हैं। 

No comments:

Post a Comment

आपके विचार